National Cinema Day: 20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में मिलेगे मूवी टिकट, स्त्री 2 से लेकर तुंबाड तक

National Cinema Day

National Cinema Day: अगर आप फिल्में हॉल में देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर है. दरअसल, अब आप 99 रुपये में कोई भी मूवी की टिकट खरीद सकते हैं. इस ऑफर के तहत पीवीआर हो या सिनेपॉलिस सब पर आपको 300-400 रुपये में मिलने वाली मूवी टिकट केवल 99 रुपये में मिलेगी. 20 सितंबर को नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिन लगभग सभी थिएटर्स अपने कस्टमर्स को टिकट बुकिंग पर ये ऑफर देंगे. 

99 रुपये में मूवी टिकट बुक करने के लिए आप ऑनलाइन BOOKMYSHOW, PVR Cinemas, Paytm, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL यूज कर सकते हैं. इन प्लेटफॉर्म्स पर आपको ऑफर दिख जाएंगे. 

थिएटर्स में जाकर देखने वाली कुछ फिल्मों की लिस्ट में स्त्री 2, तुम्बाड़, गोट और द बकिंघम मर्डर्स, जैसी फिल्में शामिल हैं. यानी कि आप सिर्फ 99 रुपए में कल्ट क्लासिक से लेकर हाल में रिलीज हुई सभी नई फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.

नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपए वाली टिकट वाले ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आप पहले वेबसाइट पर जाकर अपनी लोकेशन सेलेक्ट करें और डेट में 20 सितंबर भरे और फिर जिस फिल्म को आप देखना चाहते हैं, उसका नाम सेलेक्ट करें. इसके बाद अपने टिकट बुक ऑप्शन पर जाकर अपनी सीट बुक करें और पेमेंट के लिए प्रोसीड करें. अगर आप थिएटर में जाकर टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप वहां भी बुक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *