RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड आज जारी होंगे, rsmssb.rajasthan.gov.in सीधे यहां से करें डाउनलोड

rsmssb

RSMSSB CET Admit Card 2024: राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में यह परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने हॉल टिकट ऑनलाइन चेक कर और डाउनलोड कर सकते हैं। खबर में Rajasthan Graduate Level CET Exam 2024 Admit Card देखना का सीधा लिंक भी दिया गया है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) समान पात्रता परीक्षा (CET Graduate Level) 2024 के लिए परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर और 28 सितंबर 2024 को दो पालियों में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक सीईटी परीक्षा ली जाएगी। राजस्थान ग्रेजुएट लेवल सीईटी परीक्षा 2024 के जरिए प्लानटून कमांडर, जेलर, छात्रावास पटवारी, जिलेदार, वीडीओ, पर्यवेक्षक समेत विभिन्न पदों पर मुख्य परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी योग्य होंगे।

राज्सथान सीईटी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरा तरीका बताया गया है, जिसके जरिए अभ्यर्थी आसानी से अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।

  • अभ्यर्थी सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन पर जाएं।
  • यहां “राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट ग्रेजुएट लेवल-2024” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एडमि कार्ड के लिंक पर जाते ही आपके सामने प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की विंडो खुल जाएगी।
  • इसमें लॉगइन डिटेल्स डालते ही आपका हॉल टिकट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • परीक्षा के लिए इसे सुरक्षित रख लें और प्रिंट आउट निकाल लें।

एग्जाम में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के बिना आपको परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *