Vikas Sethi:’क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक्टर विकास सेठी की हुआ निधन, 48 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' actor Vikas Sethi passed away

टीवी जगत के लिए दुखद और चौंका देने वाली खबर सामने आई है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi एक्टर विकास सेठी की मौत हो गई है। बता दें कि विकास सेठी टीवी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री का भी एक जाना-माना नाम हैं। विकास ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के साथ ही ‘कसौटी जिंदगी की’ , ‘कहीं तो होगा’ जैसे टीवी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा विकास सेठी (Vikas Sethi) शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्डियक अरेस्ट के कारण विकास सेठी ने केवल 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर के सामने आने के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार विकास सेठी को आज सुबह कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसकी वजह से कवल 48 साल की उम्र में विकास की मौत हो गई। एक्टर की मौत के बाद उनका परिवार सदमे में हैं। हालांकि अभी तक विकास की मौत को लेकर अभी तक परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी शॉक में हैं और लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

विकास 2000 के दशक में टीवी धारावाहिकों में सहायक किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी पत्नी अमिता के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था। बता दें कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी अभिनय किया, जिसमें उन्होंने करीना कपूर के दोस्त रॉबी की भूमिका निभाई है। अभिनेता ने साल 2001 में आई फिल्म दीवानापन में भी अभिनय किया। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने तेलुगु हिट ‘आईस्मार्ट शंकर’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *