Tips & Tricks: हैकर्स से मोबाइल में मौजूद बैंक डिटेल्स को सुरक्षित कैसे रखें? Google पर चेंज करनी होगी ये सेटिंग्स

google setting

Google Settings : लोग अपने स्मार्टफोन में अपनी बहुत सारी निजी और जरूरी जानकारियों को स्टोर करके रखते हैं. ऐसे में अगर आपको फोन चोरी हो जाए या फिर किसी गलत हाथों में पढ़ जाए या हैक हो जाए तो आपके फोन में मौजूद आपकी सारी जानकारी किसी अंजान इंसान के पास पहुंच सकती है.

इन जानकारियों में दोस्तों के चैट, कॉन्टैक्ट लिस्ट, मैसेज, बैंक की डिटेल्स, पासवर्ड्स आदि हो सकते हैं, जिनका वो अंजान इंसान गलत इस्तेमाल कर सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी जानकारी किसी गलत हाथ में न जाए तो उसके लिए आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग चेंज करनी होगी. इसके बाद आपका फोन और डेटा दोनों पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएंगे.

फोन में इन सेटिंग्स को करें चेंज
1) सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाएं.
2) उसके बाद गूगल के ऑप्शन पर क्लिक करें.
3) इसके बाद मैनेज गूगल अकाउंट के नीचे दो ऑप्शन होंगे, आप ऑल सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करें.
5) उसके बाद ऑटो फिल पर जाएं और फिर Autofill With Google के ऑप्शन पर क्लिक करें.
6) उसके बाद प्रेफरेंस ऑप्शन पर क्लिक करें.
7) अब Authenticate with biometrics before filling in passwords का ऑप्शन दिखाई होगा, उसे इनेबल कर दें.


गूगल की नज़रों से कैसे बचें
इसके बाद आपके फोन में पासवर्ड की प्राइवेसी सेफ्टी बनी रहेगी और कोई भी अंजान शख्स आपके फोन में नजर नहीं डाल सकेगा. इसके अलावा लोगों को इस बात का भी डर रहता है कि गूगल उनकी हर बात और सारी एक्टिविटि को मॉनिटर करता है और फिर वही सारी चीजें हमें सजेशन में दिखाई देती हैं.

इससे बचने के लिए भी आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स को चेंज करना होगा. तो चलिए जानते हैं कि आप गूगल से अपनी प्राइवेसी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.

इन सेटिंग्स को करें चेंज
1) सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं.
2) उसके बाद गूगल के ऑप्शन में जाएं.
3) उसके बाद आपको गूगल प्रोफाइल दिखाई हो रही होगी.
4)वहां पर Manage Your Google Account के ऑप्शन पर क्लिक करें.
5)अब Data & Privacy सेक्शन को क्लिक करें.
6)वहां पर Web & App Activity ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद Subsettings के ऑप्शन में Include Audio and Video activity का ऑप्शन दिखाई देगा. अगर इस विकल्प पर टिक होगा तो उसे हटा दें और आखिरी में गूगल के टर्म ऑफ सर्विस को एक्सेप्ट कर लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *