Digital Life Certificate: घर बैठे ऐसे बानाएं डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, जाने आसान तरीका

pension oldman watch mobile

नई दिल्ली: देश में हर साल लाखों पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना पड़ता है. फिर भी कुछ पेंशनभोगी इसे समय पर नहीं जमा कर पाते हैं. जिसकी वजह से उनकी पेंशन रोक दी जाती है. बता दें कि साल में इसे एक बार जरूर जमा करना पड़ता है. ऐसे में केंद्र सरकार ने पेंशनभोगियों की सहूलियत की डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life Certificate) स्कीम की शुरुआत की है, जिससे घर पेंशनभोगियों को फिजिकल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने में आने वाले समस्या से छुटकारा मिल सके. जीवन प्रमाण सीनियर सीटिजन पेंशनर्स के लिए एक बायोमेट्रिक रूप से सक्षम डिजिटल सेवा है. केंद्र सरकार, राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संस्था के पेंशनभोगी इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं.डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए पेंशनभोगियों को बायोमैट्रिक डिवाइस की आवश्यकता नहीं है. इसे किसी भी स्मार्टफोन के इस्तेमाल से फेस ऐप के जरिए बनाया जा सकता है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके घर पर ही उपयोग किया जा सकता है. ध्यान रहे, इसका उपयोग करने के लिए आधार फेस आरडी सेवा की आवश्यकता होगी.

मोबाइल फोन के जरिए जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए पेंशनभोगियों को कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पडेगी.

  1. पेंशनभोगी के पास आधार नंबर होना चाहिए.
  2. पेंशन वितरण एजेंसी के पास आधार संख्या का रजिस्ट्रेशन पहले ही हो जाना चाहिए.
  3. पेंशनर्स के पास मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना चाहिए.
  4. पीपीओ/ईपीपीओ नंबर और पेंशन अकाउंट नंबर होना चाहिए.
  5. बता दें कि दोनों एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने पर ऑपरेटर को वेरिफिकेशन करना पड़ेगा. ऑपरेटर का एक बार वेरिफिकेशन होने के बाद एक ऑपरेटर कई पेंशनभोगियों की डीएलसी बना सकता है.
AB-PMJAY:
Digital Life Certificate

बता दें कि सभी पेंशनभोगियों को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है, जिसे 1 नवंबर 2024 से जमा किया जा सकता है. वहीं, 80 साल से अधिक उम्र के पेंशनर्स के लिए 1 नवंबर के बजाय 1 अक्टूबर से वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने की अनुमति दी जाती है, ताकि वे आसानी से इसे जमा कर सकें और निर्बाध्य रूप से पेंशन का लाभ उठा सकें. हालांकि इस आखिरी तारीख को कई बार आगे भी बढ़ा दिया जाता है.