पॉपकॉर्न के 1 दाने के विडिओ ने महिला को दिलाए करोड़ों व्यूज, जानें क्या है खास

Popcorn

इंस्टाग्राम पर एक ऐसी ही Reel वायरल हो रही है, जिसमें एक इंफ्लूएंसर 1 मिनट में सिर्फ 1 पॉपकॉर्न बनाती है। लेकिन उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर करोड़ो बार देखी जाती है।कुछ यूजर्स जहां इस Reel को देखना अपने धैर्य की एक परीक्षा बता रहे है। तो वहीं अन्य यूजर्स का कहना है कि वह पूरा क्लिप बस इस इंतजार में देख गए, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि कुछ रोमांचक होने वाला है। खैर, अंत में Popcorn के साथ बेहद ही अपेक्षित (Expected) चीज होती है।

पॉपकॉर्न बनाने में जब कॉर्न का छिलका कुकर या कड़ाही में जाने के बाद जब गर्मी को सहन नहीं कर पाता तो उसमें से दाना फट कर बाहर आता है। जिससे पॉपकॉर्न का टुकड़ा पैदा होता है। पॉपकॉर्न को ज्यादातर लोग हमेशा एक साथ बनाते है। लेकिन महिला ने सिर्फ 1 पॉपकॉर्न बनाने का निर्णय लिया है। और इसी 1 पॉपकॉर्न ने उसे इंटरनेट की दुनिया में फेमस कर दिया है।इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कुल 8.7 करोड़ व्यूज आए हैं.लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट भी किए हैं.कई यूजर्स ने कहा कि वे कुछ सेकंड काफी “तनावपूर्ण” थे क्योंकि जिन लोगों ने वीडियो देखना शुरू किया उनमें से अधिकांश अंत तक वीडियो देखने से खुद को नहीं रोक सके, पॉपकॉर्न बनाने की इस रहस्यमयी क्लिप पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- इस सस्पेंस ने तो मुझे मार ही डाला था। दूसरे ने कहा कि इस वीडियो को देखते हुए मेरा धैर्य आसमान पर पहुंच चुका था। तीसरे ने लिखा कि मैंने यह पूरा वीडियो क्यों देखा? चौथे ने कहा कि मुझे फ्राइंग पैन के लिए बुरा लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *