Web series’आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ का टीजर रिलीज

'IC 814: The Kandahar Hijack'

वेब सीरीज ‘आईसी 814 द कंधार हाइजैक’ में अरसे बाद नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर जैसे दिग्गज कलाकार एक साथ परदे पर दिखाई देंगे। इनके अलावा सीरीज में विजय वर्मा, अरविंद स्वामी, दीया मिर्जा, पत्रलेखा, अमृता पुरी, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा व ‘स्किवड गेम’ से मशहूर हुए अनुपम त्रिपाठी की भी मुख्य भूमिकाएं हैं।

साल 1999 की बात है जब इंडियन एयरलाइंस का विमान आईसी 814 काठमांडू से नई दिल्ली जा रहा था। इसे हाइजैक कर लिया गया था और आतंकवादी इसे काठमांडू से अमृतसर और लाहौर के बाद अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। आतंकिवादियों ने 178 पैसेंजर्स की सेफ रिहाई के बदले में मौलाना मसूद अजहर समेत 3 आतंकियों की रिहाई की शर्त रखी थी।

विमानन इतिहास का ये सबसे लंबा अपहरण था। यात्री 7 दिनों तक एक विमान के अंदर फंसे रहे थे। अब नेटफ्लिक्स इंडिया इसी पर एक सीरीज लेकर आ रहा है जिसका नाम आईसी 814: द कंधार हाईजैक है। सीरीज 29 अगस्त को रिलीज होगी।

वेब सीरीज ‘IC 814: The Kandahar Hijack’ इसका अंदाजा इसके ट्रेलर से मिलता है। जानकारी के मुताबिक इस विमान का अपहरण हरकत उल मुजाहिदीन के आतंकवादियों अहमद ओमर सईद शेख और मसूद अजहर के अलावा पाकिस्तान समर्थित कश्मीरी आतंकी मुश्तक अहमद जरगर को भारतीय जेल से रिहा कराने के लिए किया गया था। अपहरण की ये घटना पूरे सात दिनों तक चली और तब समाप्त हुई जब भारत ने इन तीनों आतंकियों को रिहा करने की बात मान ली।

अनुभव सिन्हा इसके निर्देशक हैं। विजय अपने किरदार में बहुत ही सटीक लग रहे हैं। उनके अलावा सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, दिया मिर्जा और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे। सीरीज की कहानी अपहरण और नेगोसिएशन के पहलुओं पर फोकस करती नजर आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *