वन विभाग के अधिकारियों द्वारा कुदरगढ़ परिक्षेत्र में विचरण कर रहे बाघ की ट्रेसिंग का प्रयास किया जा रहा
वन विभाग द्वारा बाघ विचरण क्षेत्र से आमजनों को दूर रहने के लिए अपील की गई सूरजपुर : आज वन मण्डल सूरजपुर के कुदरगढ़ परिक्षेत्र में विगत कुछ दिनों से विचरण कर रहे बाघ की ट्रेसिंग का प्रयास किया गया। संयुक्त वन मण्डलाधिकारी ओड़गी के नेतृत्व में वनपरिक्षेत्र अधिकारी कुदरगढ़ एवं उनके परिक्षेत्र के समस्त…