Rahul Gandhi vs Anurag Thakur: अनुराग ठाकुर के बयान पर मचा बवाल
BJP सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार (30 जुलाई) को लोकसभा में दिए भाषण के दौरान कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पूछ ली. उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर Rahul Gandhi का नाम लिए बिना सवाल किया. इसे लेकर सदन में काफी ज्यादा हंगामा मच गया. नेता प्रतिपक्ष Rahul Gandhi ने अनुराग के जाति पूछने को अपना अपमान बताया और कहा कि यह उन्हें जातिगत जनगणना की अपनी मांग पर अड़े रहने से नहीं डिगा पाएगा.
हालांकि, इस पूरे विवाद के बीच अब खुद कांग्रेस की तरफ से बयान सामने आया है, जिसमें पार्टी नेताओं ने बताया है कि नेता प्रतिपक्ष की जाति क्या है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “जब उन्होंने (Anurag Thakur) कहा कि राहुल गांधी अपनी जाति नहीं जानते हैं तो उनका क्या मतलब है? वह संसद में अपनी सदस्यता खो देंगे और उनकी वजह से बीजेपी को गंभीर नुकसान होगा. उन्हें गांधी परिवार और कांग्रेस से समस्या है. अगर वे राहुल गांधी की जाति जानना चाहते हैं तो वह ‘शहादत’ है.”
अब जानिए, 30 जुलाई को लोकसभा में अनुराग ठाकुर का बयान और राहुल-अखिलेश का विरोध
अनुराग ठाकुर ने Rahul Gandhi का नाम लिए बिना कहा- आपके बोलने के लिए पर्ची आती है। उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती। आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है। जिसको जाति का पता नहीं, वो जाति जनगणना कराना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि जो भी दलितों की बात उठाता है उसे गाली खानी ही पड़ती है। मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा। महाभारत की बात हुई तो अर्जुन को सिर्फ मच्छी की आंख दिख रही थी, तो हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे। इसके पीछे चाहे मुझे कितनी भी गाली दी जाए।
सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव बोले कि कोई किसी की जाति कैसे पूछ सकता है।