Parliament Session 2024: जया बच्चन के बयान पर सदन में हुआ जोरदार हंगामा

Parliament Session jaya bachchan

Parliament Session 2024: संसद के मानसून सत्र के दौरान राज्यसभा में आज शुक्रवार (09 अगस्त) को जमकर हंगामा कटा. समाजवादी पार्टी की सदस्य जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच नोकझोंक देखने को मिली. सपा सांसद ने सभापति की टोन को लेकर सवाल उठाए तो सभापति जनगदीप धनखड़ ने भी उन्हें मर्यादित आचरण की नसीहत दी.

पूरा विडिओ देखिए

इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और विपक्ष ने दादागीरी नहीं चलेगी के नारे लगाते हुए वॉकआउट कर दिया. विपक्ष के आचरण को अमर्यादित बताते हुए राज्यसभा में निंदा प्रस्ताव भी पारित हुआ. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. वहीं अब विपक्ष भी सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अनुच्छेद 67 के तहत महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है. इस प्रस्ताव के तहत राज्यसभा के सभापति को हटाया जा सकता है.

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब प्रश्नकाल शुरू होने वाला था. इससे पहले विपक्ष ने मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर घनश्याम तिवाड़ी की ओर से की गई टिप्पणी का मुद्दा उठाया. कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि कुछ आपत्तिजनक बातें कही गईं, जिसको लेकर कहा था कि रूलिंग मिलेगी.

इसके जवाब में जगदीप धनखड़ ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे और घनश्याम तिवाड़ी मेरे चैंबर में आए थे और एक-एक चीज पर नजर डाली गई. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा था कि अगर कुछ भी आपत्तिजनक होगा तो वो माफी मांगने के लिए तैयार हैं. मल्लिकार्जुन खरगे भी इस बात पर सहमत थे कि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है.

इसके बाद भी जयराम रमेश ने माफी मांगने की बात दोहराई. इस पर सभापति ने कहा कि किसी की प्रशंसा के लिए कोई भी माफी नहीं मांगता है. वे माफी नहीं मांगेंगे. अगर कोई मुद्दा है तो आप लिखित में दीजिए. इसके बाद भी सदन में बहस होती रही.

इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सपा सांसद जया बच्चन को बोलने के लिए कहा. इस पर जया बच्चन ने कहा, मैं एक अभिनेता हूं और एक्सप्रेशन और बॉडी लैंग्वेज समझती हूं. माफी कीजिएगा सर, लेकिन आपकी टोन ठीक नहीं है. हम लोग कलीग हैं, आप चेयर पर हैं बस इतना ही अंतर है. आपकी टोन अस्वीकार्य है. इसी बात पर सभापति भी भड़क गए और उन्होंने कहा कि जया जी आपने महान उपलब्धि हासिल की है. आप जानती हैं कि एक एक्टर डायरेक्टर का सब्जेक्ट होता है. आप मेरी टोन को लेकर बात कर रही हैं मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. आप सेलिब्रिटी होंगी लेकिन आपको डेकोरम मानना पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *