Honda Activa EV Scooter : इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा हुआ लॉन्च, जानिए डिटेल्स

honda activa electric scoote

Honda Activa EV Scooter : देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Honda Activa का बुधवार को इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च हो गया. इसके कई फीचर्स की जानकारी लॉन्च से पहले हीर सामने आ गई थी. जैसे कि इसकी रेंज से लेकर इसमें स्वैपेबल बैटरी होने की डिटेल्स. लॉन्च के साथ ही कंपनी ने ऐलान कर दिया है 1 जनवरी 2025 से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी. सबसे पहले इसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में सेल किया जाएगा।

होंडा 2-व्हीलर्स के एक टीजर के हिसाब से ये स्कूटर सिंगल चार्ज में कम से कम 104 किमी की रेंज देगा ही. ये स्टैंडर्ड मोड की रेंज होगी. इसमें राइडर्स को एक स्पोर्ट मोड भी मिलेगा. इसमें ग्राहकों को एक कलर, डिजिटल और बड़ा डैशबोर्ड मिलने वाला है.

इलेक्ट्रिक होंडा एक्टिवा में म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और मैप की सुविधा मिलेगी. जबकि हर ट्रिप के लिए इसमें एक ट्रिप मीटर भी होगा. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये टॉप वैरिएंट के फीचर्स हैं या कंपनी ने इन्हें स्टैंडर्ड फीचर बनाया है.

कंपनी ने इस स्कूटर का एक और टीजर रिलीज किया है. उसमें इसके चार्जिंग सॉकेट की डिटेल शेयर की गई है. ये चार्जिंग सॉकेट काफी सिंपल डिजाइन का है और इसमें एक वेदर कवर फ्लैप दिया गया है. इस सॉकेट से घर पर चार्जिंग करने के साथ-साथ पब्लिक चार्जर पर भी चार्जिंग की जा सकती है