Happy Friendship Day 2024 Wishes: इन बेहतरीन शायरियों के साथ दे दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई

Friendship Day Shayari Wishes

Friendship Day Shayari Wishes: फ्रेंडशिप डे 4 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा है। ऐसे में इस दिन आपका भी फर्ज बनता है कि अपने सच्चे दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की बधाई दें। आज हम आपके लिए ऐसी शायरियां लाए हैं, जिसे भेजकर आप अपने दोस्तों को हैप्पी फ्रेंडशिप डे बोलेंगे तो आपका दोस्त और भी खुश होगा।

Friendship Day Ki Shayari: दोस्ती का रिश्ता दुनिया के हर रिश्तों से काफी स्पेशल माना जाता है। दुनिया में यह इकलौता ऐसा रिश्ता है जो बच्चा मां की पेट से बाहर आने के बाद बनाता हैं। इसके अलावा लगभग सभी रिश्ते पहले से ही तैयार होते है। आमतौर पर बच्चा जन्म लेते ही मां, पिता, भाई, बहन, चाचा-चाची, मामा-मामी, नाना-नानी, दादा-दादी, बुआ-फूफा जैसे तमाम रिश्तों में तुरंत ही बंध जाता है। लेकिन दोस्ती एकमात्र ऐसा रिश्ता है, जो उसे उम्र के साथ खुद से बनाना पड़ता है। एक अच्छा दोस्त मिलना भी किसी आशीर्वाद से कम नहीं होता है।

दोस्ती लाइफ में बहुत जरूरी है। कई बार ये दोस्त खून के रिश्तों से भी ज्यादा दोस्ती निभाते हैं। तो अपने ऐसे ही यार और दोस्तों को जो एक दूसरे पर मर-मिटते हैं। फ्रेंडशिप डे के दिन विश करने का मौका ना छोड़ें। इन खूबसूरत दिल को छू लेने वाली शायरियों के साथ भेज दें हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेज।
Happy Friendship Day Wishes
1) दोस्ती तो ज़िंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है
जिसे मिल जाए वो तन्हाई में भी खुश है,
जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है।
Happy Friendship Day 2024


2) तेरे जैसा यार कहां
कहां ऐसा याराना
याद करेगी दुनिया
तेरा मेरा अफसाना
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!

Happy Friendship Day 2024


3) एक हल्के से इशारे की जरुरत होगी दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी
हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को जहां आप को सहारे की जरुरत होगी।
Happy Friendship Day 2024


4) दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है।
Happy Friendship Day 2024


5) किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
ये दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।
Happy Friendship Day 2024


6) कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे दोस्त!

Happy Friendship Day 2024


7) इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहां है
इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी
लेकिन दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
Happy Friendship Day 2024


8) दोस्तों से मिले जमाना हो गया, लगता है अब वो दोस्त बेगाना हो गया
काश फिर से दोस्तों की महफ़िल सजती, दोस्तों से बिछड़े जमाना हो गया।
Happy Friendship Day 2024


9) मंजिलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी जरुरत हो जिंदगी में किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना!
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!Happy Friendship Day 2024


10) जो दिलों से दोस्ती करते हैं,
वो तूफानों के सामने घमंड नहीं करते,
हम तो दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है,
हैप्पी फ्रेंडशिप डे मेरे दोस्त!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *