Choti Diwali 2024 Wishes: छोटी दिवाली पर दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये प्यार भरी शुभकामनाएं

chota diwali 2024 wishes in hindi

Choti Diwali 2024 Wishes: पांच दिवसीय त्योहार दिवाली का आगमन हो चूका है। इस पर्व को पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक हर दिन से अलग-अलग मान्यताएं जुड़ी हैं। आज के दिन को नरक चौदस, रूप चौदस और छोटी दिवाली के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर अपने परिवार, दोस्तों और खास लोगों को दिल से बधाई और शुभ कामनाएं दें।

1 छोटी दिवाली की इस सुबह पर..

जैसे श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था,

वैसे ही हमारी कामना है कि,

आप भी अपने मन के सारे राक्षसों का वध करें

2 दीप जलें और रौशन हो जहान,
संग हो अपनों का और मीठी मुस्कान.
छोटी दिवाली पर दिल से दुआएं हैं,
खुश रहो तुम हर सुबह और शाम

3 अपनों को प्यार, मिल बाटेंगे खुशियां यार
सुख में जीवन, अपनों का साथ रहे बेशुमार
आपको और आपके परिवार के लिए शुभ रहे
दीपावली का त्योहार!

4 दिए की लौ से चमकता आंगन तुम्हारा,
खुशियों से भर जाए हर एक खजाना तुम्हारा.
छोटी दिवाली की ये प्यारी सी शायरी,
खुश रहो तुम, बस यही है कामना हमारी Happy Choti Diwali 2024!

5 दीपावली का है त्योहार
खूब पटाखे छोड़ो यार
खाकर मिठाइयां
हो जाये जुबान मीठी
खुशी भर जाए जीवन में हजार
Happy Choti Diwali 2024!

6 हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से यह दिवाली मनाना.
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

7 दीपों से अंधकार का नाश हो,

आज से आपके उज्जल भविष्य का आरंभ हो

नरक चतुर्दशी और छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं