Border 2: Sunny Deol संग बॉर्डर 2 का हिस्सा होंगे Varun Dhawan

Border 2: Varun Dhawan will be a part of Border 2 with Sunny Deol

Border 2: ‘बॉर्डर 2’ की टीम ने अब वरुण धवन की फिल्म में एंट्री को ऑफिशियल घोषणा कर दी है। साल 1997 की हिट फिल्म का सीक्वल अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रहा है। 27 साल बाद सुपरहिट फिल्म “बॉर्डर” का सीक्वल बन रहा है, इसी बीच अब बॉर्डर 2 पर बड़ी अपडेट सामने आ गई है | Sunny Deol ने सोशल मीडिया पर एक अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है जिसके बैकग्राउंड में वरुण की आवाज वाली सुनाई दे रही है। वीडियो में वरुण धवन कहते हुए नजर आते हैं, ‘दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोल कर टकराता हूं, जब धरती मां बुलाती है, सब छोड़ कर आता हूं।’ Varun Dhawan की आवाज में यह दमदार डायलॉग सुनकर फैंस के रौंगटे खड़े हो गए हैं। पोस्ट शेयर करते हुए सनी देओल ने बताया कि 23 जनवरी, 2026 को गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर फिल्म रिलीज होने वाली है। जेपी दत्ता और निधि दत्ता के प्रोडक्शन वाली इस फिल्म में कुछ दिनों से ही Varun Dhawan के शामिल होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।अब यह फिल्म वरुण धवन के करियर की पहली वॉर-ड्रामा मूवी होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *