अवैध शराब विक्रय पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही

Big action by Excise Department on illegal sale of liquor

महासमुंद 31 जुलाई 2024 : कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी महासमुंद मोहित जायसवाल के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त सरायपाली अन्तर्गत दो प्रकरण में 235.0 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं मदिरा परिवहन में प्रयुक्त दो स्कूटी कुल कीमत 167000 रुपए जप्त किया गया। जिसमें ग्राम बेलमुंडी में गस्त दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर समयाभावश बिना सर्च वारंट प्राप्त किए गवाहों के समक्ष ग्राम अंतरझोला से बेलमुंडी की ओर आते हुए बेलमुंडी गौठान के पास रोड में स्कूटी में बैठे हुए दो व्यक्तियों क़ो पूछताछ करने पर चालक द्वारा अपना नाम गूंज राम खूंटे पलसपाली एवं पीछे बैठा हुआ व्यक्ति अपना नाम शिबो बरिहा ग्राम छिबर्रा बताया। स्कूटी में रखे बोरी की जाँच करते वक़्त आरोपी गूंज राम खूंटे मौक़े से फरार होना पाया। बाद में बोरी की तलाशी ली जाने पर 28 नग एवं डिक्की की तलाशी ली जाने पर 02 नग कुल 30 नग प्रत्येक में 5-5 लीटर कुल मात्रा 150 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। जिसे जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),46(2)(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी शिबो राम बरिहा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

    इसी तरह द्वितीय स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 06 एक्स 2384 में 02 व्यक्ति को रोककर नाम पूछने पर चालक अपना नाम करण जोल्हे एवं पीछे बैठा व्यक्ति धर्मेंद्र खूंटे बताया। परन्तु गाड़ी की तलाशी के दौरान गाड़ी क़ो गिरा कर भागने लगे और मौक़े से फरार होना पाया। स्कूटी के शीट एवं हैंडल के बिच में रखे हुए जुट बोरी एवं डिक्की की जाँच करने पर 17 नग पॉलिथीन में भरी हुई प्रत्येक में 5-5 बल्क लीटर कुल 85 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुवा शराब बरामद कर शराब एवं स्कूटी क़ो जप्त कर कब्ज़ा आबकारी लिया गया फरार आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),46(2)(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया एवं फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही मे दरसराम सोनी आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सरायपाली, आरक्षक राज किशोर पाण्डेय, खिनीराम खुटे एवं वाहन चालक कमल पटेल एवं समस्त आबकारी स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *