आबकारी विभाग द्वारा मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

Big action against drugs by Excise Department

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में गुरूवार को रेलवे पुलिस बल महासमुंद से सूचना प्राप्त होने पर आबकारी टीम महासमुंद रेलवे पुलिस बल के बताए अनुसार घटनास्थल महासमुंद रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 01 पहुंची।
आर पी एफ प्रभारी एवं स्टॉफ द्वारा 3 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ गया था, जिनके व्यक्तिगत कब्जे में कलीनुमा मादक पदार्थ हैं. मौके पर आर पी एफ प्रभारी ने संदेहियों से पहचान कराया। संदेहियों से पूछताछ करने पर नाम क्रमशः श्याम सिंह उम्र 38 वर्ष, जाति सौंधिया निवासी ग्राम सेमली, थाना सुसनेर, जिला आगर, मध्यप्रदेश, जीवन सिंह सिसोदिया उम्र 31वर्ष, जाति सौंधीया, निवासी डोंगरगांव, थाना सुसनेर, जिला आगर, मध्यप्रदेश एवं शिवलाल सिंह उम्र 30वर्ष, जाति सोंधिया, निवासी करनालिया, थाना बड़ोद, जिला आगर, मध्यप्रदेश बताया गया।
उक्त संदेही व्यक्तियो की विधिवत तलाशी लेने पर पृथक-पृथक पिठ्ठू बैग में से क्रमशः काले रंग के पिट्ठु बैग में 04 हरे रंग के प्लास्टिक पॉलीथिन में 8.100 किलोग्राम गांजा, भूरे रंग के पिट्ठु बैग में 02 हरे रंग के प्लास्टिक पॉलीथिन में 4.090 किलोग्राम गांजा तथा बैगनी रंग के पिट्ठु बैग में 04 प्लास्टिक पॉलीथिन (3 हरे रंग एवं 1 पीले रंग की ) में 8.180 किलोग्राम गांजा, कुल मात्रा 20.370 किलोग्राम गांजा, बाजार मूल्य 2,03,700 रुपए बरामद होने पर धारा 20 (बी) (सस) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया तथा तीनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जिला जेल महासमुंद दाखिल कराया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी निधीश कुमार कोष्टी के मार्गदर्शन में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त महासमुंद शहर मुकेश कुमार वर्मा द्वारा की गयी जिसमें आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक शिव शंकर नेताम, हृदय कुमार तिरुपुड़े, विकास बढेंद्र, आबकारी मुख्य आरक्षक पी. माधव राव, आबकारी आरक्षक देवेश मांझी तथा रेलवे पुलिस बल से उप निरीक्षक ए. के. गरनायक, सहायक उपनिरीक्षक पेट्रीक टिर्की एवं आरक्षक प्रवीन संयुक्त कार्यवाही में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *