Sawan Shivratri 2024 : सावन शिवरात्रि आज, दूर होंगे सभी संकट, शिव पूजन विधि यहां जान लें
Sawan Shivratri 2024: हिंदू धर्म में हर साल कुल 12 शिवरात्रि तिथि पड़ती हैं। यह शिवरात्रि तिथि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी पर मनाई जाती हैं। इन शिवरात्रियों में महाशिवरात्रि तथा सावन शिवरात्रि बहुत धूमधाम से मनायी जाती है। 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि मनाई जाएगी। सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव तथा माता पार्वती की पूजा करना मंगलमय होता है। सावन शिवरात्रि पर व्रत रखने वाले भक्तों को व्रत कथा जरूर सुनना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कथा का पाठ करने से सावन शिवरात्रि व्रत का पूर्ण फल मिलता है। मान्यता है कि इस दिन शिवरात्रि व्रत कथा का पाठ करने से भक्तों को बहुत लाभ होता है और उनके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। आइए इस लेख में सावन शिवरात्रि पूजन विधि बारे में जानते हैं।
Sawan Shivratri Puja: सावन शिवरात्रि पर करें पार्थिव शिवलिंग की पूजा
सावन शिवरात्रि पर मिट्टी के शिवलिंग बनाकर पूजा करें. सुबह स्नान के बाद सफेद रंग के वस्त्र पहने और जल, दूध, दही, घी की धारा बनाकर शिव का अभिषेक करें. फिर गन्ने के रस की धारा शिवलिंग पर अर्पित करते हुए ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करते रहें. बेलपत्र, धतूरा चढ़ाएं. खीर का भोग लगाएं. शिव चालीसा का पाठ करें. अगले दिन मिट्टी के शिवलिंग को जल में प्रवाहित कर दें.
Sawan Shivratri Puja Samagri: सावन शिवरात्रि पूजा सामग्री
सावन शिवरात्रि पर शिव पूजा के लिए गंगाजल, जल, दही, दूध, कलश, जौ की बालें, भांग, बेर, कपूर, धूप, दीप, गुलाल, अबीर, भस्म, सफेद चंदन, घी, शहद, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मदार पुष्प, पंच मिष्ठान्न, बेलपत्र, मौली जनेऊ, आम्र मंजरी, पुष्प, पूजा के बर्तन, कुशासन, धतूरा, पंच फल, दक्षिणा, गन्ने का रस, रूई, मलयागिरी, शिव जी और मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री आदि.