Tumbbad Re Release: ‘तुम्बाड़’ 6 साल बाद दोबारा थिएटर्स में, री-रिलीज पर बना रही नए कीर्तिमान

Tumbbad

Tumbbad : बॉलीवुड में फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हो गया है. हाल ही में कई बॉलीवुड मूवी री रिलीज की गई हैं. ऐसे में अब इस लिस्ट में सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ का नाम भी जुड़ गया है. सोहम शाह की हॉरर फिल्म 13 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में फिर से वापस आ रही है.

‘Tumbbad’ को कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल है. ये फिल्म पहली बार 12 अक्टूबर, 2018 को रिलीज हुई थी. ‘तुम्बाड’ को राही अनिल बर्वे ने मितेश शाह, आदेश प्रसाद और आनंद गांधी के साथ मिलकर लिखा था. फिल्म में सोहम शाह, हरीश खन्ना, ज्योति मालशे, रुद्र सोनी और माधव हरि जोशी लीड रोल में हैं. हालांकि उस वक्त फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी और 13.6 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘तुम्बाड’ के मेकर्स ने इसे बनाने में 1, 2 साल नहीं बल्कि पूरे सात साल लगाए थे. फिल्म के ज्यादातर सीन में बारिश दिखाई गई है. वो भी असली बारिश. इसकी कहानी साल 1918 में महाराष्ट्र के ‘तुम्बाड’ गांव से शुरू होती है, जहां विनायक राव (सोहम शाह) अपनी मां और भाई के साथ रहता है. ऐसा कहा जाता है कि गांव में एक मंदिर है, जहां खजाना छुपा है. खजाने की बात सुनते ही विनायक और उसकी मां तलाश करने लगते हैं. हालांकि कुछ परेशानी की वजह से विनायक को उसकी मां, उसे पुणे लेकर चली जाती हैं. विनायक फिर से 15 साल के बाद ‘तुम्बाड’ जाता है और खजाने की तलाश करने लगता है. ऐसे में फिल्म में क्या होता है इसे देखने के लिए आपको 13 सितंबर को सिनेमाघरों में जाना पड़ेगा.

ट्रेड पंडितों को फिल्म की री-रिलीज कामयाबी में हिंदी सिनेमा का शुभ संकेत भी दिख रहा है।  इसे आज तक की री-रिलीज में दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा प्यार पाने वाली फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म ‘तुम्बाड’ का नाम देश की की 10 बेहतरीन फिल्मों के लिए हुए सर्वे में ‘मुगल ए आजम, ‘शोले’, ‘बाहुबली’ के साथ लिया जा रहा है।