Gautam Adani: भारत के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में गौतम अडानी, Mukesh Ambani रह गए पीछे, जानिए क्या है नेटवर्थ

Gautam Adani

Gautam Adani: भारत के अमीरों की नई लिस्ट आ चुकी है. देश के 334 अरबपतियों की रिच लिस्ट जारी हो गई है. अमीरों की इस लिस्ट में बड़ा उलटफेर हो गया है. अरबपतियों की इस लिस्ट में गौतम अडानी ने लंबी छलांग लगाते हुए देश के सबसे अमीर शख्स का ताज अपने नाम कर लिया है. Gautam Adani ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन Mukesh Ambani को पछाड़ते हुए हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 में नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ली है.

Gautam Adani ने ₹11.6 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी की जगह 2024 हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया। सूची में बताया गया है कि पिछले साल भारत में हर 5 दिन में एक नया अरबपति बना। हुरुन इंडिया के संस्थापक और मुख्य शोधकर्ता अनस रहमान जुनैद ने कहा, “भारत एशिया के धन सृजन इंजन के रूप में उभर रहा है! जबकि चीन में अरबपतियों की संख्या में 25% की गिरावट देखी गई, भारत में 29% की वृद्धि हुई, जो रिकॉर्ड 334 अरबपतियों तक पहुंच गई।

हुरुन इंडिया 2024 रिच लिस्ट के मुताबिक अडानी परिवार के पास 11.6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है. एक साल में उनकी संपत्ति में 5,65,503 करोड़ रुपये की तेजी आई. उनकी संपत्ति में 95 फीसदी तक का उछाल आया है. गौतम अडानी की फैमिली वेल्थ 95% बढ़कर 11.6 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई. उनकी संपत्ति में ये तेजी शेयरों में तेजी की वजह से आई है .जिसके बाद पिछले 5 साल में देश के टॉप 10 रईसों में से अडानी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा तेजी आई है. एयरपोर्ट, पोर्ट, पावर, एफएमसीजी, रियल्टी, इन्फ्रा, सीमेंट और मीडिया सेक्टर में कारोबार करने वाले गौतम अडानी ने हिंडनबर्ग की आंधी से अपने कारोबार को बचाने के साथ-साथ उसे तेजी से बढ़ाया है. अडानी की नेटवर्थ में पिछले एक साल में तेजी की वजह ग्रुप के शेयरों में आई तेजी है

अब Mukesh Ambani इस लिस्ट में अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति 10.14 लाख करोड़ रुपए हो गई है. जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीस के फाउंडर शिव नादर एंड फैमिली 3.14 लाख करोड़ रुपए की दौलत के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट की मालिक एस. पूनावाला इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. वहीं सन फार्मास्युटिकल्स के दिलीप सांघवी पांचवे स्थान पर हैं. बीते 5 सालों में 6 व्यक्ति ऐसे रहे हैं जो लगातार भारत के टॉप-10 अरबपतियों में शुमार रहे हैं.

इस लिस्ट में कुमार मंगलम बिड़ला फैमिली छठवें स्थान पर, गोपीचंद हिंदुजा सातवें, राधाकृष्ण दमानी आठवें, अजीम प्रेमजी नौवें और नीरज बजाज फैमिली दसवें स्थान पर हैं.