54th Kerala State Film Award 2024: Aadujeevitham के लिए पृथ्वीराज सुकुमारन को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

 54th Kerala State Film Award 2024

 54th Kerala State Film Award 2024: 54वें केरल स्टेट फिल्म अवार्ड्स की घोषणा हो चुकी है। 16 अगस्त को दोपहर करीब 12 बजे की गई। विभिन्न पुरस्कारों के लिए पहले चरण में 160 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया था जोकि दूसरे चरण में घटकर 50 से भी कम रह गईं। जाने माने निर्देशक सुधीर मिश्रा जूरी के अध्यक्ष थे। जूरी सदस्यों में अलगप्पन एन, लिजो जोस पेलिसरी, श्रीवल्सन जे मेनन,प्रियनंदन टीआर, सी अजॉय, एनएस माधवन, एन ऑगस्टीन शामिल थे।

पृथ्वीराज सुकुमारन ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता जबकि उर्वशी और बीना आर चंद्रन ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता। एक्टर ममूटी की फिल्म ‘कैथल- द कोर’ को बेस्ट पिक्चर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। ब्लेसी ने अपनी फिल्म ‘आदुजीविथम’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार जीता।